केरल के 12 वर्षीय लड़के ने तीन दिनों में पुराने पेपर और गोंद से बनाया रेल का मॉडल

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले अद्वैत कृष्णा ने इस मॉडल को बनाया है। यह मॉडल इतना शानदार है कि ‘मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे’ ने उसकी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कीं।

0
483

आपने सुना ही होगा कि प्रतिभा किसी व्यक्ति अथवा धन संपत्ति की मोहताज नहीं होती। न ही इसका कोई उम्र से लेना देना होता है, इसीलिए तो कई बार छोटी उम्र के बच्चे भी ऐसे-ऐसे कारनामे कर देते हैं, जिन्हें देख कर कोई भी हैरत में पड़ जाए। ऐसा ही एक कारनामा केरल के एक 12 वर्षीय स्टूडेंट ने कर दिखाया है जिसने रेल मंत्रालय का दिल जीत लिया है। इन दिनों एक बच्चे द्वारा बनाया गया ट्रेन का यह मॉडल सोशल मीडिया में खूब वाहवाही बटोर रहा है। खास बात यह है कि लड़के ने कागज और गोंद की मदद से इस मॉडल को सिर्फ तीन दिनों में तैयार किया है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले अद्वैत कृष्णा ने इस मॉडल को बनाया है।

यह मॉडल इतना शानदार है कि ‘मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे’ ने उसकी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कीं। रेलवे ने ट्वीट किया “तृश्शूर के रहने वाले 12 साल के अद्वैत कृष्णा की ट्रेन में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए पुराने अखबार से ट्रेन का मॉडल तैयार किया है। हूबहू ट्रेन के जैसा दिखने वाला इनका मॉडल बस तीन दिन में तैयार किया गया है।” फेसबुक पर इस शानदार मॉडल की तस्वीरों को 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा बार शेयर मिले हैं।

और पढ़ें: 7 साल के बैन के बाद रणजी टीम में हुई श्रीसंत की वापसी, केरल क्रिकेट संघ ने हटाया प्रतिबंध

अद्वैत द्वारा ट्रेन का जो मॉडल बनाया गया है उसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी है जिसे अब तक 29 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस शानदार मॉडल पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। इसके अतिरिक्त 1500 से ज्यादा लाइक्स और 196 लोगों द्वारा री-ट्वीट किया जा चुका है। लोग बच्चे की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ने लिखा है कि यह काम देखने में जितना आसान लगता है,उतना है नहीं। एक 12 साल के बच्चे द्वारा इस तरह का मॉडल बनाना यकीनन बहुत बड़ी बात है। अगर इन बाल प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन किया जाए तो यह अपने टैलेंट से भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में नाम रोशन कर सकते हैं।

Image Source: Tweeted by @RailMinIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here