पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को बताया शहीद

इमरान खान ने गुरुवार को संसद में कहा कि अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को 'शहीद' कर दिया और पाकिस्तान को बताया तक नहीं।

0
354

पाकिस्तान के ऊपर आतंकवादियों को पनाह देने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप हमेशा से लगते रहें हैं। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस लादेन प्रेम पर प्यार भरा बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हो रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भरी संसद में अलकायदा के सरगना रहे आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका का साथ नहीं देना चाहिए था। इमरान ने कहा कि अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को शहीद कर दिया और पाकिस्तान को बताया भी नहीं। इसके बाद पूरी दुनिया ने पाकिस्तान को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया, जिससे देश को शर्मिंदा होना पड़ा।

पाक पीएम का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब उसपर आतंकियों को पनाह देने के आरोप चारों ओर से लग रहे हैं। इमरान खान ने गुरुवार को संसद में कहा कि अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को ‘शहीद’ कर दिया और पाकिस्तान को बताया तक नहीं। अमेरिका के इस कदम के बाद पूरी दुनिया पाकिस्तान की ही बेइज्जती करने लगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ जंग में अपने 70 हजार लोगों को खो दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बाहर रहने वाले लोगों को इस घटना की वजह से जिल्लत का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को पहुंचने वाली फंडिंग पर नकेल नहीं कस पाया है। इसलिए फाइनेंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने बुधवार को फैसला किया कि पाकिस्तान को फिलहाल ग्रे सूची में ही रखा जाएगा। ऐसे समय पर पाक पीएम का यह बयान आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान के रवैये को साफ जाहिर कर रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को घर में घुसकर 2 मई 2011 को मार गिराया था। इस खुफिया अमेरिकी ऑपरेशन को CIA के सहयोग से यूएस सील कमांडो ने अंजाम दिया था। लादेन अमेरिका में हुए 9/11 हमले का मास्टरमाइंड था। बाद में उसके शव को समुद्र में दफना दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here