भारत-चीन सीमा विवाद के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री, पॉम्पियो ने जो बयान दिया है वह निश्चित तौर पर ही चीन के लिए बहुत बुरी खबर है। अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और दक्षिण एशिया के देशों के लिए चीन संकट उत्पन्न कर रहा है। इसलिए अमेरिका अपनी सेना को यूरोप से कम करेगा और अन्य देशों तक पहुंचाएगा। अमेरिका के विदेश मंत्री का यह बयान भारत और चीन विवाद के बीच बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकता है।
पॉम्पियो से जब पूछा गया कि वह अपनी सेना जर्मनी से क्यों कम कर रहे हैं? तो उनका जवाब था कि क्योंकि वहां की सेना को दूसरी जगहों पर भेजा जा रहा है। पॉम्पियो ने अपने बयान में चीन को भारत और दक्षिण एशियाई देशों के लिए खतरा बताया।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से कई देशों को खतरा
अमेरिका के विदेश मंत्री पॉम्पियो ने पिछले हफ्ते ही चीनी शासन का विरोध किया था और इस बार उन्होंने कहा कि चीन भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे देशों के लिए संकट उत्पन्न कर रहा है। हम अपनी सेना को ऐसी जगह तैनात करेंगे जिससे पूरे विश्व में शांति व्याप्त हो सके।