जल्द भारत आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, लेकिन BCCI पर भरोसा नहीं, लिखित में मांगा आश्वासन

पाकिस्तान को जल्द 2 बड़े ICC इवेंट्स के लिए भारत का दौरा करना पड़ सकता है। इसी को लेकर PCB ने BCCI से भारत आने की अनुमति देने का लिखित आश्वासन मांगा है।

0
428

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को होते देखने के लिए फैंस काफी बेताब है लेकिन आपसी मतभेदों के चलते दोनों देश एक दूसरे के साथ सीरीज नहीं खेलते। हालाँकि दोनों टीमें ICC इवेंट्स में एक दूसरे के सामने जरूर नजर आ जाती हैं। अब ICC के इन्ही टूर्नामेंट्स के चलते अगले साल पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी।

दरअसल अगर इस बार टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित नहीं हुआ तो अगले साल भारत में टी20 विश्व कप खेला जाना है। इसके बाद 2023 में विश्व कप भी भारत की धरती पर ही खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत आना लाज़मी है। लेकिन PCB को BCCI पर विश्वास नहीं है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान टीम को भारत आने की अनुमति देगा।

और पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज

यही कारण है कि PCB ने इस मामले में BCCI से लिखित आश्वासन मांगा है। इसे लेकर पीसीबी ने ICC से अनुरोध किया है। पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह बीसीसीआई से लिखित आश्वासन ले कि उसकी टीम को भारत में 2021 टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में खेलने के लिये वीजा हासिल करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here