पाकिस्तान से हमेशा ही हिन्दुओं के लिए बुरी ख़बर आई है। कभी हिन्दू अल्पसख्यकों को मारना कभी उनकी ज़मीन हड़पना कभी हिन्दुओं के मन्दिर तोड़ना। लेकिन इस बार हिन्दुओं के लिए एक बहुत ख़ुशी की ख़बर आयी है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा। यह मंदिर राजधानी के एच-9 क्षेत्र में 20 हजार वर्ग फुट में बनाया जाएगा। पाकिस्तान में बनने वाले इस मंदिर को भगवान श्री कृष्ण मंदिर नाम दिया गया है। डॉन समाचार के मुताबिक, इस्लामाबाद में हिंदू आबादी पिछले दो दशकों में काफी बढ़ी है और इसलिए मंदिर की आवश्यकता महसूस हो रही थी।
इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लिए इस्लामाबाद में श्मशान की कमी भी बताई जा रही थी। धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूरुल हक कादरी ने कहा कि इस्लामाबाद में बनने वाले भगवान श्री कृष्ण के इस मंदिर में 10 करोड़ की लागत आएगी जो पाकिस्तान सरकार वहन करेगी। इस्लामाबाद हिंदू पंचायत ने मंदिर का नाम श्री कृष्ण मंदिर रखा है। मंदिर परिसर में एक श्मशान स्थल भी होगा, इसके अलावा अन्य धार्मिक क्रियाकलापों के लिए अलग-अलग संरचनाएं बनाई जाएंगी।
पाकिस्तान में लगातार हुआ हिन्दुओं पर अत्याचार
पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं तो आम हो गई थी। अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों, शांति मेघवाड़ और सरमी मेघवाड़ को 14 जनवरी को सिंध प्रांत के एक गांव से अगवा कर लिया गया था। इससे इससे पहले ननकाना साहिब पर कुछ हमलावरों ने पत्थर बरसा दिए थे। भारत का बंटवारा जो 1945 में हुआ था तब पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 16% थी जो कि आज 1.3 प्रतिशत रह गई है। पाकिस्तान में कट्टरपंथी मुस्लिम हिंदुओं की बेटियों के साथ अत्याचार करते हैं। उनका विवाह करते हैं और उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। इसी कारण 16 प्रतिशत की आबादी आज 1.3 प्रतिशत में परिवर्तित हो गई है।