देश को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिलाने वाले कई पूर्व खिलाडियों और आने वाले समय में खेल के क्षेत्र में भारत को नई दिशा देने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए खेल मंत्री किरन रिजिजू ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल खेल मंत्रालय जल्द जिला स्तर पर 1000 खेलो इंडिया सेंटर खोलने जा रहा है। ये सभी खेलो इंडिया सेंटर पूर्व खिलाडियों की देख रेख में शुरू किये जाएंगे। खेल मंत्रालय के इस कदम से कई पूर्व खिलाड़ियों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
खेल मंत्रालय की ओर से ये भी साफ कर दिया गया है कि ये खेलो इंडिया सेंटर पूर्व खिलाडियों द्वारा संचालित किए जाएंगे और ऐसे खिलाड़ियों को इन सेंटर में कोचिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। फिलहाल अभी तक देश के कई जिलों में खेल सुविधाओं की कमी है। इन जिलों में मैदान भी बहुत कम देखने को मिलते हैं।
और पढ़ें: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया बड़ा दावा, 2028 ओलंपिक में भारत टॉप 10 में होगा
दूसरी तरफ खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कुछ ही समय पहले कहा था कि भारत 2028 ओलंपिक खेलों में टॉप 10 देशों में शामिल होगा। यही कारण है कि अपनी योजनाओं को बल देने के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने इतने बड़े स्तर पर खेलों इंडिया के सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। इन खेलों इंडिया सेंटर्स से खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा इंडोर गेम्स की प्रैक्टिस करने और उनके बारे में सीखने का मौका मिलेगा। हालांकि, अभी इन सेंटरों की रूपरेखा क्या होगी, इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है।
Image Source: Tweeted by @DDIndialive
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.