7 साल के बैन के बाद रणजी टीम में हुई श्रीसंत की वापसी, केरल क्रिकेट संघ ने हटाया प्रतिबंध

2013 से बैन के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे एस श्रीसंत पर से केरल क्रिकेट संघ ने 7 साल का बैन हटा दिया है। जिसके बाद अब श्रीसंत सितंबर के रणजी सीज़न में केरल टीम की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।

0
369

2013 से मैच फिक्सिंग के चलते क्रिकेट से बैन झेल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर से केरल क्रिकेट संघ ने लगा 7 साल का प्रतिबंध हटा लिया है। जिसके बाद अब श्रीसंत सितंबर के रणजी सीज़न में केरल टीम की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। केरल क्रिकेट संघ ने ये भी कहा है कि अगर सितंबर तक श्री अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं तो वह टीम के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बता दें कि श्रीसंत साल 2013 में आईपीएल में हुई फिक्सिंग के बाद लगे बैन के कारण सात साल से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। श्रीसंत को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के ही अजित चंदेला और अंकित छवन के साथ मैच फिक्सिंग के जुर्म में गिरफ्तार किया था। हालांकि श्रीसंत के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल पाया था। जिसके बाद साल 2015 में विशेष अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया गया था।

और पढ़ें: जब तेज बुखार में भी सहवाग ने जड़ दिए थे 12 छक्के, अश्विन तो छोड़ने वाले थे गेंदबाजी भी करना

हालांकि इसके बावजूद BCCI ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाए रखा। लेकिन अब श्रीसंत मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। केरल क्रिकेट संघ के इस फैसले पर श्री ने कहा ‘मैं वास्तव में अपने आप को मौका देने के लिए केसीए का आभारी हूं। मैं अपनी फिटनेस और तूफान को खेल में वापस साबित करूंगा। यह सभी विवादों को शांत करने का समय है”

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here