पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। शाहिद ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 40 वर्षीय अफरीदी ने ट्विटर पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा करते हुए बताया, ‘मैं गुरुवार से ही अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था, मैंने अपना टेस्ट करवाया और बदकिस्मती से मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया। जल्द सेहतमंद होने के लिए आपके दुआओं की जरुरत है, इंशा अल्लाह।’
दरअसल कोरोना के कहर के बाद से ही शाहिद लगातार पाकिस्तान में रह रहे गरीब वर्ग के लोगों की मदद कर रहे हैं। उनके द्वारा पिछले कुछ महीनों से लगातार गरीब लोगों को राशन के साथ अन्य जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कराची के मशहूर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी राहत सामग्री बांटी थी। इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि शायद अफ्रीदी इसी दौरान कोरोना का शिकार हुए हों।
ट्विटर पर इस खबर के सामने आते ही अफरीदी के प्रसंशक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। अफरीदी से पहले कई पाकिस्तानी जूनियर क्रिकेटर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अगर पूरे पाकिस्तान की बात करें तो पड़ोसी देश में कोरोना के कुल 1 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।