केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया बड़ा दावा, 2028 ओलंपिक में भारत टॉप 10 में होगा

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि भारत आने वाले समय में खेल जगत में शीर्ष पर होगा। जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। उनका मानना है कि भारत 2028 ओलंपिक में टॉप 10 देशों में शामिल रहेगा।

0
470

कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप जहां खेल जगत के कई बड़े खेलों पर डाला है तो वहीं इस साल आयोजित होने वाला ओलंपिक खेल भी इस वायरस के चलते फ़िलहाल 2021 तक स्थगित कर दिए गया है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि 2021 में भी ओलंपिक के आयोजन पर सहमति बन सकती है। इस स्तिथी में IOA इस बार के ओलंपिक खेलों को रद्द करने का फैसला भी सुना सकती है। लेकिन इसका असर 2024 और 2028 के खेलों पर नहीं पड़ेगा।

इसी बीच केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अभी से दावा कर दिया है कि भारत 2028 ओलंपिक में टॉप 10 देशों की सूची में जगह बना पाने में कामयाब रहेगा। किरण रिजिजू ने कहा है कि देश का लक्ष्य 2028 ओलंपिक खेलों में पदकतालिका में शीर्ष-10 में आना है और इस संबंध में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन आज तक किसी से छिपा नहीं है। रियो में भी भारत 2 ही मेडल लेकर आ सका था।

और पढ़ें: भारत के ‘उसैन बोल्ट’ बने श्रनिवास गौड़ा, अब खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्रायल के लिए बुलाया दिल्ली

भारत के रियो में प्रदर्शन के बाद से ही पीएम मोदी ने भारत में खेल के स्तर को बढ़ाना शुरू कर दिया था। यही कारण है कि अब देश खुद को आने वाले समय में विश्व में खेलो के सबसे बड़े महाकुंभ में टॉप पर देखना चाहता है। महिला टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के साथ इंस्टाग्राम पर रिजिजू ने बात करते हुए कहा जब ‘मैं खेल मंत्री बना था तो मेरे पास ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी, संभावित ओलंपिक पदक विजेता नहीं थे। 2024 में हमारे पास एक संभावित टीम होगी जो ज्यादा से ज्यादा पदक लेकर आएगी, लेकिन 2028 में मैंने अपने दिमाग में लक्ष्य बना लिया है कि हमें शीर्ष-10 में आना है।’

Image Source: Tweeted by @ians_india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here