यूपी के CM योगी का कायल हुआ पाकिस्तान मीडिया, कोरोना संकट से निपटने पर कर डाली जमकर तारीफ

देश के सबसे बड़े राज्य यूपी ने अन्य देशों के मुकाबले कोरोना संकट से तरीके से लड़ाई की है। जिसके चलते अब यूपी मॉडल की तारीफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मीडिया भी कर रही है।

0
510

कोरोना संकट के बीच तैयार किये गए उत्तर प्रदेश के मॉडल की तारीफ आज देश के हर राज्य के लोग कर रहें हैं। कोरोना आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णयों ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी देश के सबसे बड़े राज्य की प्रसंशा करने पर मजबूर कर दिया है। यूपी मॉडल की तारीफ वो पाकिस्तान कर रहा है जो भारत की नाकामी ढूंढने का कोई मौका नहीं छोड़ता था। हाल ही में पाकिस्तानी अख़बार ‘डॉन’ के रेजिडेंट एडिटर फहद हुसैन ने एक ग्राफ शेयर किया।

इस ग्राफ से हुसैन ने पाकिस्तान और उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई मृत्यु दर की तुलना की है। कोरोना काल में पाकिस्तान की लचर व्यवस्था की पोल खोलते हुए फहद हुसैन ने अपने ही देश को आइना दिखाते हुए कहा है कि यूपी और पाकिस्तान की जनसँख्या लगभग समान ही है लेकिन अगर बात कोरोना से लड़ने की करें तो पाकिस्तान का घटिया प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं हैं। हुसैन ने आगे कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश ने लॉकडाउन के हर चरण का सख्ती से पालन करवाया। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा संभव नहीं हो सका।

और पढ़ें: योगी के नाम हुई एक और उपलब्धि, यूपी ने किये कोबिड अस्पतालों में 1 लाख बेड तैयार

दोनों देशों की तुलना करते हुए फहद हुसैन ने यूपी और पाक के आंकड़े जाहिर करते हुए लिखा कि “यूपी में 10261 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं पाकिस्तान में ये संख्या साढ़े 9 गुना से भी ज्यादा 98943 तक पहुँच चुकी है। पाकिस्तान में इससे मरने वालों की संख्या भी 2000 के पार हो गई है।” इसके अलावा फहद ने महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा। फहद ने कहा महाराष्ट्र से भी पाकिस्तान की तुलना की और दिखाया कि राज्य ने किस तरह काफ़ी बुरा प्रदर्शन किया है। महाराष्ट्र की नाकामयाबी का आलम ये है कि राज्य ने कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार के पास पहुंच गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here