मुम्बई की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहा “निसर्ग”, आज दोपहर 1 से 3 बजे के बीच पहुँचेगा अलीबाग

0
501
प्रतीकात्मक चित्र

मुम्बई: चक्रवाती तूफान “निसर्ग” तेज़ी से मुम्बई की तरफ़ बढ़ रहा है। इस तूफान का असर महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात में भी देखने को मिल सकता है। इसके मद्देनजर गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लगभग 43,000 लोगों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 13 टीमों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की छह टीमों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। वलसाड और नवसारी जिलों में लैंडफॉल के दौरान इसकी गति 60-80 किलोमीटर प्रति घण्टे का होने का अनुमान लगाया गया है।

और पढ़ें: तूफान के कहर से अमेरिका में 25 लोगों की मौत, सैकड़ो घायल

चक्रवात निसर्ग तेजी के साथ महाराष्ट्र के अलीबाग की तरफ बढ़ रहा है। आज दोपहर 1-3 बजे के बीच ये अलीबाग के दक्षिण में यह जमीन से टकराएगा। ऐसे में फिलहाल गुजरात के लिए यह चक्रवात खतरा नहीं है, लेकिन दक्षिणी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। यहां तेज आंधी और भारी बारिश का अनुमान है। राज्य के मौसम केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने जानकारी दी कि पूर्वानुमानों के अनुसार चक्रवात गुजरात के तटवर्ती इलाकों से नहीं गुजरेगा।

और पढ़ें: मुम्बई के कांदिवली में बड़ा हादसा, बिल्डिंग ढहकर जमीन पर धराशायी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात “निसर्ग” आज दोपहर से शाम तक मुंबई से करीब 94 किमी की दूरी पर स्थित अलीबाग के पास टकराएगा। इस वक्त यह मुंबई से यह 200 किलोमीटर की दूरी पर है। मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है। इससे हवा कि गति पिछले एक घंटे में 85 से 95 किलोमीटर से बढ़कर 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है। इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here