कुछ पाबंदियों के साथ फिर से रास्तों पर लौटेगी ‘राजधानी’, 1 हफ्ते के लिए दिल्ली की सीमाएं हुई सील

0
173

गृह मंत्री अमित शाह के आदेश अनुसार अब देश में लॉकडाउन 5 की जगह अनलॉक ने ले ली है। अनलॉक 1 के लिए के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ नए नियम बनाए हैं और कुछ नई घोषणाएं भी की हैं। इसके तहत दिल्ली में अब नाई और सैलून की दुकानें भी खुलेंगी जिन्हें खोलने की बहुत दिनों से मांग हो रही थी। इसी प्रकार दिल्ली में अलग-अलग दुकानों को सामान्य रूप से खोला जाएगा। पहले इन्हें ऑड-इवन के आधार पर खोला जा रहा था। इसके साथ ही जनता को बहुत सारी राहत देने का ऐलान भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

दिल्ली सरकार द्वारा दी गई राहतें है

1. सभी दुकाने रात्रि 9:00 बजे तक खुलेगी।
2. पहले दुकानों को ऑड-ईवन के द्वारा खोला जा रहा था, लेकिन अब सारी ही दुकानें खुलेगी।
3. कार में जितने लोग बैठकर पहले यात्रा करते थे उतने ही लोग कार में बैठकर यात्रा कर सकेंगे।
4. धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा। लेकिन कुछ नियमों का भी पालन करना जरूरी होगा।
5. ऑटो, ई-रिक्शा जैसे वाहन में पहले एक व्यक्ति के बैठने का प्रावधान था जिसे हटाया जा रहा है। अब सीट के मुताबिक सवारी बैठेगी।
6. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर कोई बाहर नहीं निकलेगा।

और पढ़ें: मौत के आंकड़े छिपाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने शुरू की धर्म की राजनीति, शाहीन बाग में हिन्दू परिवारों को नहीं दिया जा रहा राशन

दिल्ली के बॉर्डर 1 हफ्ते तक हुए सील, सीएम ने जनता से राय देने का किया अनुरोध

और पढ़ें: जापान की मशीनों से दिल्ली को किया जा रहा है सेनिटाइज़, लेकिन CM केजरीवाल की चस्पा तस्वीर खड़े कर रही है कई सवाल

केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से पूछा कि “हमें क्या करना चाहिए, बहुत से लोगों के सुझाव हैं कि हमें कोरोना के वक्त सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज करना चाहिए। आप मुझे शुक्रवार तक सुझाव दें कि स्कूल में संक्रमण के समय में हमें क्या करना चाहिए?” इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप नंबर (8800007722, 1031), ईमेल आईडी (delhicm.suggestions@gmail.com) आदि जारी किये हैं। इन तीनों माध्यमों के द्वारा दिल्लीवासी अपने मुख्यमंत्री के लिए सुझाव दे सकते हैं। दिल्ली की सभी सीमाओं को 1 हफ्ते तक के लिए सील कर दिया गया है। सीएम ने यह कहा कि दिल्ली की अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण देशभर के लोग हमारे यहां इलाज कराने आते हैं, अगर हमने 1 हफ्ते के लिए अपनी सीमाओं को सील नहीं किया, तो हमारे अस्पतालों के बेड भर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here