कंगारुओं के खिलाफ विदेश में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें इस दौरे का पूरा शेड्यूल

0
332

लॉकडाउन के चलते एक ओर जहां क्रिकेट पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है तो वहीं इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपने घरेलू इंटरनेशनल कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। फैंस के लिए खुशखबरी है कि टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ अपना पहला विदेशी डे नाईट टेस्ट मैच खेलती नजर आने वाली है। भारत का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा 11 अक्टूबर से शुरू होगा जहां भारत कंगारुओं के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इस दौरे की शुरुआत टी20 श्रृंखला के साथ होगी।

भारत इस दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल के साथ होगा। ये पहला मौका जब भारत विदेशी धरती पर कोई पिंक बॉल टेस्ट खेलता नजर आएगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ओर से जारी किये गए इस कार्यक्रम के अनुसार भारत इस विदेशी दौरे की शुरुआत 11 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के मैदान पर पहले टी20 मैच के साथ करेगा। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 हफ्ते के लिए क्वारंटाइन होने को तैयार टीम इंडिया, हर खिलाड़ी की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यानटीम इंडिया

इसके बाद 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान से ही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा। दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट भी खेला जाएगा। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देश 12 जनवरी से 17 जनवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलते नजर आएंगे।

यहां देखें इस दौरे का पूरा शेड्यूल

टी-20 सीरीज

पहला टी-20: 11 अक्टूबर, ब्रिस्बेन
दूसरा टी-20: 14 अक्टूबर, कैनबरा
तीसरा टी-20: 17 अक्टूबर, एडिलेड

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 3-7 दिसंबर, ब्रिस्बेन
दूसरा टेस्ट: 11-15 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
चौथा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

वनडे सीरीज

पहला वनडे: 12 जनवरी, पर्थ
दूसरा वनडे: 15 जनवरी, मेलबर्न
तीसरा वनडे: 17 जनवरी, सिडनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here