कोरोनावायरस के कारण भारत के सभी वर्ग के लोगों को बहुत समस्या आ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशान है मजदूर क्योंकि उनके पास खाने को नहीं है, नौकरी नहीं है और वे अपने घर से दूर हैं। इन लोगों के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मसीहा बने हैं। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का।
बताया यह जा रहा है कि जल्द ही मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर 10 बसें उत्तर प्रदेश की ओर रवाना होंगी। अमिताभ बच्चन की टीम प्रवासी मजदूरों को हाजी अली से यूपी भेजने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार यह 10 बसें 28 मई गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगी।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने कई जगह 20000 पीपीआई किट्स और फूड पैकेट्स डोनेट किए हैं। 28 मार्च से वे मुंबई में हर रोज 4500 फ़ूड पैकेट्स बटवा रहे हैं।अमिताभ बच्चन ने करीब 10,000 ड्राई राशन पैकेट्स भी बांटे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अभी तक पुलिस स्टेशन, श्मशान घाट, हाजीअली दरगाह, धारावी और जुहू जैसी जगहों पर पानी की बोतल, सैनिटाइजर और अनगिनत मास्क प्रतिदिन बटवा रहे हैं।