भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर को 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ होने वाला है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। दिल्ली का ये ऐतिहासिक मैदान कई यादगार लम्हो का गवाह है। वहीं दूसरी तरफ इस मैदान से जुडी कई बुरी यादें भी है। कोटला का ये मैदान नवंबर और दिसंबर के महीने में कितना खतरनाक हो जाता है ये किसी से छिपा नहीं है। दरअसल इन दो महीनो के बीच दिल्ली के प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक रहता है। जिस वजह से फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम में किसी भी विदेशी टीम को खेलने में काफी परेशानी होती है।
यही वजह थी कि पिछले काफी समय से इस टी-20 मुकाबले को दिल्ली से शिफ्ट कर किसी और राज्य में करवाने की मांग उठ रही थी। लेकिन अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिल्ली में होने वाले इस टी-20 मैच पर बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली ने कहा कि राजधानी में वायु की गुणवत्ता खराब होने के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टी-20 मैच को रद नहीं किया जा सकता। हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि भविष्य में दिवाली के बाद मैचों के आयोजन के लिए उत्तर भारत के स्थलों पर विचार नहीं किया जाएगा। गांगुली के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 दिल्ली में ही खेला जाएगा।