पूरा विश्व इस समय कोरोना संकट का सामना कर रहा है, लेकिन वहीं इस मुश्किल समय में भी चंद लोग सांप्रदायिक होते नज़र आ रहे हैं। भारत में पिछले दिनों कई बार कोरोना और लॉकडाउन को लेकर हिंदू-मुसलमान के बीच बहस देखने को मिली है। इस बीच मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का एक गीत रिलीज़ हुआ है, जो लोगों को भाईचारा और सद्भावना का संदेश दे रहा है। यह गीत टी-सीरीज़ कंपनी ने प्रॉड्यूस किया है, जिसे उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
वीडियो में मनोज बाजपेयी एक बेहद ही मार्मिक गीत गाते नज़र आ रहे हैं। इस गीत का शीर्षक है ‘भगवान और खुदा (Bhagwan or Khuda)।’ गीत के कुछ बोल इस प्रकार है, “भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे, मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे।” यह गीत सभी धर्मों को एक जैसा सम्मान देने की बात कर रहा है। वीडियो में कई मंदिर और मस्जिद की झलक दिखाई गई है, जिन्हें देखकर यकीनन आपको अपने देश की खूबसूरती का भी अहसास होगा।
देश के हर नागरिक को यह गीत एक बार जरूर सुनना चाहिए और इस गीत के महत्व को समझने की कोशिश भी करनी चाहिए। यह गीत मिलाप मिलन ज़वेरी (Milap Milan Zaveri) ने लिखा है, जो एक प्रसिद्ध पटकथा लेखक हैं। यह गीत एक बार सुनकर आपका मन नहीं भरेगा और बार-बार सुनने का मन करेगा। यदि आप गीत के शब्दों पर ध्यान देंगे तो यह आपको भावुक भी कर देगा।