कोरोना वायरस का असर उद्योग जगत से लेकर इस समय खेल जगत पर भी पड़ रहा हैं। पिछले काफी समय में क्रिकेट पूरी तरह से बंद है। जिसके कारण भारत और अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ ही समय में क्रिकेट के दोबारा शुरू होने के पूरे चांस है। जिसे देखते हुए अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC ने खिलाडियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई गाईडलाइन जारी कर दी है।
ICC के नए निर्देशों के तहत अब किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज से पहले हर टीम को 14 दिनों का आइसोलेशन कैंप लगाना अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक, सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, खेल, यात्रा को लेकर हर चीज को बदल दिया जाएगा। खिलाडियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चीफ मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति भी की जाएगी।
ICC ने क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के तर्ज पर ट्रेनिंग कैम्प्स को 4 चरणों में शुरू करने का आग्रह किया है। पहले चरण में सिर्फ एक खिलाड़ी ही मैदान पर ट्रेनिंग कर सकेगा। इसके बाद दूसरे चरण में तीन खिलाडियों को एक साथ ट्रेनिंग करने की इजाज़त दी जाएगी। इसके बाद तीसरे चरण में 10 और चौथे चरण में एक साथ सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे।
बदल जाएगा खेलने का अंदाज
मुकाबलों के बाद किट को सेनिटाइज़ करना जरूरी होगा। गेंद को लार के साथ चमकाने पर सख्त आदेश दिए गए है। अब अंपायर्स गेंद को ग्लव्स के साथ अपने पास रखेंगें। गेंद को पकड़ने के दौरान खिलाडियों को लगातार अपने हाथ सेनिटाइज़ करने होंगे। मैच के बाद और खेल के दौरान सभी को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा। खिलाडियों को अब घर से तैयार होने के निर्देश दिए गए है।