केंद्र ने लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत कर दी है। पूरे देश भर में लॉकडाउन को बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया है। हालांकि लॉकडाउन 4.O पिछले 3 लॉकडाउन से बिलकुल अलग है। यहां से अब साफ है कि कुछ और जरुरी चीज़ो पर छूट दे दी गयी है। इसी के साथ क्रिकेट फैंस के लिए भी राहत की खबर हैं। केंद्र ने खेल परिसरों को बिना दर्शकों के खोलने की इजाज़त दे दी है। इसका मतलब की अब यहां से क्रिकेट शुरू होने के कई रास्ते खुल सकते है।
केंद्र के इस आदेश के बाद अब खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा IPL जैसे बड़े टूर्नामेंटों और द्विपक्षीय सीरीजों का आयोजन तय हो सकेगा। आने वाले समय में BCCI बिना दर्शकों के सीरीज और टूर्नामेंट्स आयोजित करने पर विचार कर सकती है। फिलहाल भारतीय क्रिकेटर्स इस समय घरों में बंद है जहां फिटनेस पर ध्यान देना काफी मुश्किल है। ऐसे में अब वह खुले ग्राउंड में प्रैक्टिस कर सकते है। लेकिन घरेलू उड़ानों की शुरुआत न होने के चलते कौशल कैम्प की शुरुआत अभी नहीं हो सकेगी।
वहीं अगर IPL की बात करें तो कोरोना के चलते बाकि क्रिकेट टूर्नामेंट्स के साथ आईपीएल भी स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब सरकार के निर्देश के बाद भले ही अभी आइपीएल जल्द आयोजित नहीं हो सके, लेकिन इसकी तैयारियां अब शुरू हो सकती है। केंद्र सरकार ने अभी उड़ानों पर 31 मई तक पाबंदी लगाई हुई हैं। ऐसे में बीसीसीआई मौजूदा स्तिथी को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेट को फिर से शुरू करने का हर संभव प्रयास करेगी।