नई दिल्ली | ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीश ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों ओर अंकुश ना लगा पाने की वज़ह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों में ब्राजील छठवें स्थान पर है। ब्राजील में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 14,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और ऐसे में देश इस संकट से निपटने में असमर्थ दिखाई दे रहा है।
ऐसे में ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीश ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वे इस पद पर एक महीने से भी कम समय के लिए रहे। एक महीने के अंदर ब्राज़ील में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि स्वास्थ्य मंत्री को अपना पद छोड़ना पड़ा है।
माना जा रहा है कि नेल्सन टीश और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के बीच मतभेद थे। टीश का मानना है कि राष्ट्रपति का ध्यान लोगों के स्वास्थ्य के बजाए देश की अर्थव्यवस्था बचाने की तरफ ज्यादा है। बोल्सोनारो ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटी मलेरिया ड्रग को हरी झंडी दे दी, जबकि दवा के साइड इफैक्टस के कारण टीश इसका विरोध करते आ रहे थे।
Image Source: PunjabKesari