IPL को विश्व की सबसे बड़ी और महंगी लीग माना जाता है। इस लीग की शुरुआत से अंत तक करोड़ों रुपये खर्च किये जाते है। वहीं अगर IPL के 13वें सीज़न की बात करें तो कोरोना के चलते फ़िलहाल ये लीग स्थगित है। भविष्य में भी आईपीएल को लेकर किसी भी तरह की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। ऐसे में अगर 13वें सीज़न को रद्द करना पड़ा तो BCCI को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
फ़िलहाल कोरोना के चलते किसी भी खिलाड़ी के वेतन में कटौती नहीं की जा रही लेकिन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिए है कि अगर इस बार आईपीएल नहीं हुआ तो खिलाडियों पर इसकी गाज जरूर गिर सकती है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने कहा हमें अपनी वित्तीय स्थिति की जांच करनी होगी, देखना होगा कि हमारे पास कितना पैसा है और इसके बाद हम फैसला करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेजबानी नहीं करने से बोर्ड को 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा जो कि बहुत बड़ा है।’
गांगुली ने आगे कहा ‘लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि क्रिकेट को चलाने के लिए कितना पैसा खर्च किया जाता है। सिर्फ आईपीएल ही नहीं, हमें ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज समेत कई अहम टूर्नामेंट्स को लेकर काफी सोच विचार करने की जरुरत है।’