कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई ऐसे करेगा BCCI, मैदान पर नजर आ सकती है 2 टीम इंडिया

0
340

कोरोना वायरस के चलते एक तरफ जहाँ उद्योग जगत को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है तो वहीं इस वायरस ने क्रिकेट पर भी काफी प्रभाव डाला है। इस साल आयोजित होने वाले सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स स्थगित हो चुके है। जिसमे आईपीएल और अन्य सीरीज शामिल है। ऐसे में आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए बीसीसीआई कम समय में ज्यादा मुकाबले आयोजित कराने के बारे में विचार कर रहा है। इस स्थिति में 2 अलग भारतीय टीमों को मैदान पर उतारा जा सकता है।

दरअसल बीसीसीआई चाहता है कि टेस्ट और वनडे की टीम को अलग किया जाए और एक साथ मुकाबले आयोजित किए जाये। जिससे कम समय में अधिक मुकाबले खेले जा सकते है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि “कोई नहीं जानता है कि खेल कब शुरू होगा। स्पॉन्सर्स से लेकर फैंस की बात करें तो हमें सभी को ध्यान में रखना है। ऐसे में एक विकल्प यह है कि हम दो टीमें बनाएं। जो साथ-साथ टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज खेल सकें।”

हालांकि बीसीसीआई के लिए ये विकल्प आसान नहीं रहने वाला। एक ही समय पर 2 मुकाबले आयोजित कराने के लिए ब्रॉडकास्ट को ध्यान में रखना होगा। साथ ही टेस्ट मुकाबलों को दिन में और टी20 को फ्लड लाइट में आयोजित कराना होगा। 2 टीमों के लिए कोच स्टाफ की जरुरत में ज्यादा होगी। अगर बीसीसीआई 2 अलग टीमों के साथ खेलने पर सहमत होती है तो भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद 2 अलग टीमों के साथ खेलने वाला दूसरा देश बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here