पाक अधिकृत कश्मीर यानि पीओके का मामला एक बार फिर गर्मा गया हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही है कि जल्द पीओके में कुछ बड़ा होने वाला है। मौसम विभाग ने तो अपनी वेदर रिपोर्ट में पीओके को भारत का हिस्सा मान भी लिया है। इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान को लेकर भारत ने आगे ही रणनीति भी तैयार कर ली है। जिस बात की जानकारी पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने दी है।
आज तक के कार्यक्रम एजेंडा में जनरल वीके सिंह ने कहा की ‘पाकिस्तान की इमरान सरकार से अपना देश तो संभल नहीं रहा। वहाँ सेना लोगों के लिए तय कर रही है कि क्या करना है। ऐसे हालात में वहाँ रहने वाले लोग कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कि दुनिया उनके साथ खड़ी हो जाए।’ वीके सिंह ने ये बयान पाकिस्तान द्वारा गिलगित बाल्टिस्तान में चुनाव कराए जाने को लेकर लिए गए फैसले पर दिया है।
इसके आगे वीके सिंह ने कहा ‘पूरा कश्मीर भारत का ही हिस्सा है जिसके अंदर पीओके भी आता है। पीओके अभी पाक के पास है लेकिन जल्द ही वह हमारे पास होगा। हमने आगे ही योजना तैयार कर ली है। जल्द सेना आगे की कार्यवाही करेगी। मैं ये नहीं बताऊंगा की हम ये कब करने वाले है, लेकिन हर चीज समय के साथ होगी। हर चीज की योजना होती है जो तैयार है।’ वहीं पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा ‘भारत पूरे विश्व को साथ लेकर चल रहा है, यही कारण है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्व भर में एक अलग पहचान बनी है। जिस चीज़ का हम इंताजर कर रहें है, अंत में वह हमें जरूर मिलेगी।’
Image Attribution: Krish Dulal / CC BY-SA