कोरोना वायरस महामारी का मिलकर सामना करने के लिए इन दिनों फिल्मी सितारें अपनी ओर से मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सभी बड़ी हस्तियां खुद तो लोगों की मदद के लिए आगे आ ही रहे है, साथ ही देश की जनता को भी इस मुहीम में अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार शाम ‘गिव इंडिया’ (Give India) की ओर से आई फोर इंडिया (I For India) नाम का एक कॉन्सर्ट किया गया। इस कॉन्सर्ट में कुल 85 भारतीय और विदेशी कलाकारों ने परफोर्म किया, जिसे पूरी दुनिया में फेसबुक लाइव के माध्यम से देखा गया।
इस कॉन्सर्ट का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे लोगों के लिए फंड इकट्ठा करना था। कॉन्सर्ट के आयोजको ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि उन्होंने इस प्रोग्राम के जरिए कुल 52 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों ने कुल 4.3 करोड़ रुपए की राशि डोनेट की, वहीं कोरपोरेट कंपनीज़ और शो के स्पॉन्सर्स से कुल 47.77 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए है। राशि का 100 प्रतिशत हिस्सा जरूरतमंदो को सहायता में इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही मेडीकल और अन्य स्टाफ के लिए इस राशि से PPE किट्स भी खरीदी जाएगी।
इस समारोह में कुल 85 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। प्रस्तुती देने वाले भारतीयों में ए आर रहमान, शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, अरिजीत सिंह, आयुष्मान खुराना, ऋतिक रोशन, करण जौहर, कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, करीना कपूर, कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ जैसे कई स्टार्स शामिल हैं। वहीं विदेशी कलाकारों में निक जोनस, जो जोनस, विल स्मिथ, मिक जैगर और मिन्डी कलिंग जैसे कलाकारो ने अपनी परफोर्मेंस दी।