लंदन | ब्रिटेन में कोरोनावायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में अब तक कोरोना से कुल 26,097 मौत हो चुकी है। इस आंकड़े के साथ देश वायरस से होने वाली मौतों के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका 58,355 मौत के साथ पहले स्थान पर तो यूरोपीय देश इटली कुल 27,359 मौत के साथ दूसरे स्थान पर है।
ब्रिटेन में मौतों का यह आंकड़ा ऐसे समय में आया है जब ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन पिता बने हैं। इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन खुद कोरोना से संक्रमित होने के चलते आईसीयू में एडमिट थे। उन्हें हाल ही में अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। ब्रिटिश में कोरोना के संकट के बढ़ने के बावजूद प्रधानमंत्री जॉनसन पर एक महीने का लॉकडाउन हटाने का दबाव बन रहा है।
वहीं मंगलवार को नेशनल स्टैटिस्टिक्स के कार्यालय ने कहा कि 17 अप्रैल को समाप्त होने वाले सप्ताह में इंग्लैंड और वेल्स में दर्ज मौतें लगभग पांच साल के औसत से दोगुनी थीं और 1993 के बाद से सबसे अधिक कुल साप्ताहिक थीं। इसी बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का प्रकोप कितनी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है।