कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व की एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। कई बड़े आयोजन और फिल्म फेस्टिवल जैसे समारोह स्थगित कर दिए गए है। ऐसे समय में लोग घरो में रहकर ही नई और अच्छी फिल्में देखने के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं। कोरोना संकट से पीड़ित लोगों की मदद के लिए न्यूयॉर्क की ट्रिबेका एंटरप्राइज़ की ओर से एक ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल ‘We Are One: A Global Film Festival’ का आयोजन किया जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल 29 मई से 7 जून तक यू-ट्यूब पर प्रसारित होगा। इस फेस्टिवल के तहत दर्शक दुनियाभर की तमाम नई और क्लासिक फिल्में घर बैठकर ही देख पाएंगे। इस फिल्म फेस्टिवल की औपचारिक घोषणा मुंबई फिल्म फेस्टिवल की ओर से ट्वीटर पर की गई है।
We are so honoured to join festivals around the world to launch We Are One: A Global Film Festival in support of helping those affected by the COVID-19 pandemic. The free 10-day digital festival on @YouTube begins May 29th. Visit https://t.co/UB1ymOUgQE for updates. #WeAreOne https://t.co/tC5YQsOrW0
— JioMAMIwithStar (@MumbaiFilmFest) April 27, 2020
10 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में मुंबई फिल्म फेस्टिवल समेत बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सनडांस फिल्म फेस्टिवल, सिडनी फिल्म फेस्टिवल, टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल, वेनिस फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल और कान्स फिल्म फेस्टिवल मिलाकर कुल 20 फिल्म फेस्टिवल की संस्थाएं भाग ले रही है। यह फेस्टिवल दर्शकों के लिए मुफ्त होगा। शो के दौरान दर्शकों से विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य कई संगठनों में डोनेशन की अपील की जाएगी। कार्यक्रम से होने वाले सारी कमाई कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद में इस्तेमाल की जाएगी। इस कार्यक्रम की जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
Starting May 29 @YouTube will be hosting a 10-day digital film festival co-curated by over 20 international film festivals to help raise funds for #COVID19 relief efforts. All programming will be free to audiences around the world. #WeAreOne https://t.co/s3gW4pdF6y
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 27, 2020