जसप्रीत बुमराह से बोले युवराज सिंह-ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज़ की वजह से होना पड़ा था रिटायर

0
382

2019 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह के सन्यास लेने के पीछे का कारण उनकी फॉर्म रही थीं। पिछले कुछ साल युवी की लिए क्रिकेट के लिहाज से बेहतर नहीं जा रहे थे। जिसके चलते अंत में युवराज ने सन्यास की घोषणा कर दी। अब युवी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके मन में पहली बार सन्यास लेने का विचार कब आया। भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ इंस्टा पर लाइव सेशन के दौरान युवी ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाय के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा था।

बता दें की युवराज 2018 में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। उसी दौरान के एक मजाकिया किस्से का जिक्र करते हुए युवी ने बताया कि जब टाय ने उन्हें युवी पा कहना शुरू कर दिया था तो उन्हें लगा कि अब सन्यास का समय नजदीक आ गया है। युवी ने कहा मुझे जूनियर्स प्यार से युवी पा कहते थे लेकिन जब एंड्रयू टाय ने मुझे युवी पा कहा तो मुझे काफी हैरानी हुई। तब मैंने सोचा की अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए था। मैंने सोचा की करियर के अंत में मुझे तुम लोगों के साथ खेलते हुए ही सन्यास ले लेना चाहिए।

बता दें कि युवराज ने अपना 2018 का आईपीएल सीज़न पंजाब के लिए खेला था लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें अगले ही साल रिलीज़ कर दिया गया। 2019 में युवराज को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया। जहाँ उन्हें सिर्फ 4 ही मुकाबले खेलने मौका मिला। यहीं से युवराज ने कुछ ही समय बाद सन्यास की घोषणा कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here