कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के दो ग्राम प्रधान को पीएम मोदी से बातचीत करने का मौका मिला है। पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के बेहतर काम करने वाले प्रधानों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग केे माध्यम से बात करेंगे। देश के बेहतर प्रधानों की लिस्ट में कानपुर देहात जिले के सरवनखेड़ा गाँव के प्रधान डॉ. संजय सिंह व मैथा ब्लाक के मदारपुर गाजीउद्दीन के प्रधान रामचंद्र सिंह यादव का नाम भी शामिल है। ये दोनों ही ग्राम प्रधान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉल के दौरान मौजूद रहेंगे।
लॉकडाउन के दौरान सरवनखेड़ा के करसा प्रधान डॉ. संजय सिंह ने 700 परिवारों को साबुन व मास्क वितरित करने के साथ 310 जॉबकार्ड व 23 परिवारों के नए राशन कार्ड बनवाकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया। साथ ही 110 मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये पहुंचाने का काम किया। 669 परिवारों को मुफ्त मिलने वाला चावल दिलाया।
वहीं मैथा ब्लाक के मदारपुर गाजी उद्दीन के प्रधान रामचंद्र सिंह यादव ने संकट की घड़ी में बाहर से आए 39 लोगों को स्कूल में क्वारंटीन कराने के बाद खाने के बेहतर इंतजाम किए। समय-समय पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई साथ ही दो बार गांव को सैनिटाइज भी कराया। लॉकडाउन के दौरान गांव में फंसे 27 बिहार के मजदूर के रहने व खाने की व्यवस्था की। इन दोनों प्रधान ने अपना तीन माह का मानदेय भी सहायता के लिए दिया है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India