चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने एक तरफ जहां दुनिया भर के लाखों लोगों की जान ले ली हैं तो वहीं इस वैश्विक महामारी ने अमेरिका और चीन की दुश्मनी को एक नया मोड़ भी दे दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति कोरोना वायरस को शुरुआत से ही चीनी वायरस बता रहें है। उन्होनें अपने देश में मचे हाहाकार के बीच चीन को खुले तौर पर धमकी डे डाली है। चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए संकेत दिया कि यदि कोरोना (Covid-19) संकट के लिए चीन (China) जिम्मेदार निकलता है तो उसे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ‘अमेरिका उन खबरों पर ध्यान दे रहा है जिनमें दुनियाभर के भीतर लाखों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के चीनी शहर ‘वुहान’ की प्रयोगशाला से पैदा होने का दावा किया गया है।‘
पत्रकार ने जब ट्रंप से सवाल किया कि क्या चीन (China) को कोरोना का अंजाम भुगतना पड़ सकता है? और क्या अमेरिका चीन से नाराज है? तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा ‘यदि वे इसके लिए जानबूझकर जिम्मेदार हैं तो हां उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, लेकिन अगर यह सिर्फ एक गलती थी, तो गलती तो आखिर गलती ही होती है। किसी भी स्थिति में उन्हें हमें बताना चाहिए था। कई अजीब चीजें हो रही हैं लेकिन बहुत जांच होनी बाकी है और हम सच का पता लगा लेंगे।’