ICC ने खिलाड़ियों को किया सावधान, कहा- सट्टेबाजों से दूर रहें सभी क्रिकेटर्स

0
486

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस समय सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हो चुकें है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर से लेकर घरेलू क्रिकेट तक, सभी प्रतियोगिताओं पर इस वायरस ने ग्रहण लगा दिया है। एक तरफ जहां खिलाड़ी मैदान से दूर हैं तो वहीं आईसीसी ने खिलाड़ियों को सावधान रहने की सलाह दी है। दरअसल इंटरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल को इस बात का भय सता रहा है कि लॉकडाउन का फायदा उठा कर मैच फिक्सर्स क्रिकेटर्स से संपर्क साधने की कोशिश कर सकते है। जिसे देखते हुए आईसीसी के एंटी-करप्शन चीफ ने खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी है कि वे इस लॉकडाउन के दौरान मैच फिक्सरों से दूर रहें।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट के मुखिया एलेक्स मार्शल ने कहा है कि यह मान लेना गलत होगा कि इससे (कोरोना वायरस) उन अपराधियों के दृष्टिकोण में गिरावट आएगी जिन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट को निशाना बनाया है, क्योंकि खेल की प्रकृति ऐसी है। सट्टेबाजी करने वाले लोग फिक्सिंग तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखना उचित होगा।

बता दें कि इससे पहले भी ऐसी ही स्थिती का फायदा उठा कर बुकी या फिक्सर्स मैच फिक्सिंग की पूरी कोशिश करते है। क्योंकि टूर्नामेंट्स के बंद होने पर भी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। दूसरी तरफ ऐजेंट्स का काम भी जारी रहता है। जिसे देखते हुए ही आईसीसी ने घर बैठे सभी खिलाड़ियों को इस तरह की किसी भी गतिविधी से सावधान रहने की सलाह दी है।

Image Source: Lokmatnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here