कोरोना की जंग के बीच आम जनता के साथ खेल जगत के कई दिग्गज सितारे भी भारत सरकार का पूरा सहयोग कर रहें है। आर्थिक मदद के अलावा ये सितारे कई तरह से देश के लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रहें है। इसी कड़ी में हाल ही में बीसीसीआई ने एक मुहीम शुरु की है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम मास्क फोर्स बनाई है। दरअसल सरकार इस समय वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगों से मास्क पहने रखने की अपील कर रही है।
इस अपील को और मजबूत करने के लिए बीसीसीआई ने एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में भारतीय खेल जगत के दिग्गज सितारे नजर आ रहें है। जिसका नाम दिया गया है मास्क फोर्स। इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेंडुलकर दिखाई दे रहे हैं।
#TeamIndia is now #TeamMaskForce!
Join #IndiaFightsCorona and download @mygovindia's @SetuAarogya mobile application 📱@PMOIndia @narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/M06okJhegt
— BCCI (@BCCI) April 18, 2020
वीडियो की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली करते है जबकि अंत में सचिन तेंदुलकर दिखाई देते है। संदेश यही है कि लोगों को मास्क बनाना है इसे पहनकर ही रहना है। वीडियो की शुरुआत में कोहली कहते है ‘भारतीय टीम का सदस्य होना गर्व की बात है, लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘टीम मास्क फोर्स’ बना रहे है।