पाकिस्तानी मीडिया अपनी गलतियों और नापाक हरकतों की वजह बार-बार निशाने पर आता रहता है। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनकी काफी बदनामी हो रही है। हाल ही में उन्होंने एक खबर चला दी, जिसमें भारतीय फिल्म अभिनेता आमिर खान को दो मर्डर का आरोपी बताया जा रहा था। यह खबर पाकिस्तान के एक ऊर्दू चैनल द्वारा दिखाई गई थी।
LAST Nail in our Media's Coffin! 😂
• Mufti Taqi Usmani is SELLING Islam on GEO!
• A newspaper turns Indian Actor "Aamir Khan" into MQM leader with MURDER charges! 😳
Looks like #Covid_19 paranoia is getting to their heads, taking over sanity, logic & common sense! 😂 pic.twitter.com/s7RlzDZstn
— Maleeha Hashmey (@MaleehaHashmey) April 16, 2020
असल में पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुहाजिर कौमी आंदोलन हक्की (MQM) में एक आमिर खान नाम का शख्स है, जिसपर पिछले 17 सालों से दो मर्डर का केस चल रहा था। पाकिस्तान की एक कोर्ट ने आमिर को बरी किया, जिसकी खबर मीडिया दिखा रहा था। खबर दिखाते हुए मीडिया ने आरोपी आमिर खान की बजाय भारतीय सुपरस्टार आमिर खान की तस्वीर चला दी। यह खबर चलाते ही पाकिस्तान का वह ऊर्दू चैनल सुर्खियों में आ गया।
हालांकि थोड़ी ही देर में चैनल को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने आमिर खान की तस्वीर हटा दी। लेकिन तब तक वह लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा चुकी थी। इस खबर के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया की ध्वजियां उड़ाई जा रही है। इस पूरे वाक्या पर अभी तक मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है।