3 मई के बाद ही होगा IPL पर कोई भी फैसला, BCCI नहीं करेगा कोई भी जल्दबाजी

0
517

हर साल मार्च और अप्रैल का महीना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुक रहता है। इन महीनों के बीच विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल आयोजन होता है। लेकिन 2020 में बुरे सपने की तरह आए कोरोना वायरस ने इस लीग पर ग्रहण लगा दिया है। कोरोना के चलते आईपीएल के नए सीजन पर शीर्ष अधिकारी किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं ले पा रहें है। 29 मार्च से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट को लॉकडाउन के बाद 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है।

ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या इस बार फैंस को आईपीएल देखने को मिलेगी भी या नहीं? वहीं अगर बीसीसीआई की बात करें तो बोर्ड के अधिकारी भी फिलहाल आईपीएल को 13वें सीजन को लेकर किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं ले पा रहें है। हालांकि BCCI सूत्रों ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है, इसलिए आईपीएल को फिलहाल स्थगित ही कर दिया जाएगा। न्यूज ऐजेंसी एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 3 मई के बाद ही आईपीएल के भविष्य पर कोई फैसला लेगा।

मौजूदा स्थिती को देखते हुए बोर्ड के अधिकारी भी इस लीग को लेकर किसी भी तरह का कोई फैसला लेने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते। जिसका सबसे बड़ा कारण बोर्ड और टीमों को होने वाला नुकसान है। दरअसल अगर किसी भी स्थिती में आईपीएल का 13वां सीजन रद्द हुआ तो बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी टीमों को 3000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में बीसीसीआई इस लीग के आयोजन लेकर हर वो संभव प्रयास कर रहा है, जिससे इस लीग का आयोजन कराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here