जयपुर पुलिस का ट्वीट हुआ वायरल, सरकार के निर्देशो का उल्लंघन किया तो कमरे में बंद करके बार-बार सुनाएंगे मसकली 2.0

0
417

जयपुर | कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस कई तरह से सबक सिखा रही है। कहीं डंडे बरसाती है तो कहीं लोगों को प्यार से समझाया जा रहा है। पुलिस को कई जगह मसक्कस भी करनी पड़ रही है तो कई पुलिस वाले देश के तमाम इलाको में जख्मी भी हो रहे है । इस बीच जयपुर पुलिस का एक मजेदार ट्वीट वायरल हो रहा है पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को मसकली 2.0 की चेतावनी दी है।

जयपुर पुलिस ने 9 अप्रैल को एक ट्वीट में लोगों को घर में रहने की सलाह देते हुए कहा, ‘यदि बेवजह आप बाहर घूमेंगे तो हम आपको एक रूम में डाल देंगे और मसकली 2.0 बार-बार बजाएंगे। ट्विटर पर ‘मसकली’ गाने के नए वर्जन को लेकर जंग छिड़ी हुई है। टी-सीरीज ने हाल ही में ‘मसकली 2.0’ बनाया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया को कास्ट किया गया है। गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया कि उन्होंने यह गाना प्रोड्यूस करने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि युवाओं के बीच यह आज भी काफी पॉप्युलर है।

फिल्म ‘दिल्ली 6’ में मसकली गाने को म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने कंपोज किया था और लिरिक्स प्रसून जोशी ने लिखे थे। यह गाना काफी पॉप्युलर हुआ था। इसे सोनम कपूर पर फिल्माया गया था, जिसमें वह जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आई थीं। देश की राजधानी दिल्ली पर आधारित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर लीड रोल में थे। डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म का निर्देशन किया था। इन तीनों ने जब नए वर्जन को सुना तो ट्विटर पर खुलकर अपनी राय रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here