भारतीय क्रिकेट का इतिहास कई यादगार और ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बना है। वो ऐतिहासिक पल, जिन्हें शायद ही कभी कोई क्रिकेट प्रेमी अपने जहन से निकाल पाए। ऐसा ही एक ऐतिहासिक समय था 2001 का। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 मार्च, साल 2001 में कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट को आखिर कौन भुला सकता है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वो दर्द दिया जिसके बाद कंगारू टीम की रातों की नींद उड़ गई थी। उस दौरान टीम में कई ऐसे सितारें थे जिन्होनें इस टेस्ट को हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया।
सचिन, गांगुली, कुंबले और हरभजन सिंह ने भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की रिकॉर्ड साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया था। असल मायनों में इसी साझेदारी ने भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की राह को खोल दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के विजयरथ को लगा ब्रेक
2001 में खेले गए इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया हर विपक्षी टीम के लिए सरदर्द साबित हो रही थी। लेकिन टीम इंडिया की शानदार जीत ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 16 मैचों से चले आ रहे विजयी रथ पर ब्रेक लगा दिया था। इस मुकाबले में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बीच 376 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी जिसे आज भी भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे यादगार साझेदारियों में गिना जाता है।
फॉलो-ऑन के बाद भारत ने किया कारनामा
भारतीय टीम के लिए ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि ये जीत भारत को दूसरी पारी में मिली थी। पहली पारी के बाद टीम इंडिया को एक समय फॉलो ऑऩ भी बचा पाना मुश्किल हो रहा था लेकिन इसके बाद द्रविड़ और लक्ष्मण ने कांगारू गेंदबाजों को दांतो तले चने चबवा दिए थे। पहली पारी में टीम इंडिया विपक्षी ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों और राहुल द्रविड़ 180 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 376 रनों की साझेदारी हुई।
भारत को मिली 384 रनों की बढ़त
पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के 274 रन से पीछे चल रही टीम इंडिया को इस पारी के बाद फॉलो ऑऩ जरूर मिला हो लेकिन 232 रन पर चार विकेट गिरने के बाद द्रविड़ और लक्ष्मण की पारी ने भारत को 384 रनों की बढ़त दिला दी थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने अंतिम दिन के 68.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर ढ़ेर कर इस मुकाबले को 171 रनों से अपने नाम कर लिया था। इस मुकाबले की दूसरी पारी में हरभजन सिंह ने 6 और सचिन ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।
Image Source: Tweeted by @VVSLaxman