IPL को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस बार आईपीएल को भूल ही जाइए

0
475

भारत में भीषण रूप लेने की कगार पर पहुंच चुकी वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लगभग हर राज्य ने 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की घोषणा भी कर सकते है। लॉकडाउन के बढ़ने के साथ ही अब इस साल होने वाले आईपीएल के 13वें सीज़न को लेकर भी सारी उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही है। बता दें कि 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के नए सीज़न को 15 अप्रैल तक टाल दिया था। हालाँकि अब फ़िलहाल इसके आयोजन को लेकर कोई संभावना नजर नहीं आ रही।

बीसीसीआई अध्यक्ष सैरव गांगुली ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है। गांगुली का भी मानना है कि फिलहाल तो आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन कराया नहीं जा सकता। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा ‘वर्तमान स्थितियां पूरी दुनिया में किसी भी खेल के लिए ठीक नहीं है। आईपीएल इसलिए भी संभव नहीं है क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों को ला पाना बहुत कठिन होगा। हम फिलहाल तो हालात में हो रहे बदालव पर नजर बनाए हुए हैं। मौजदा हालात में तो हम कुछ भी नहीं कह सकते।‘

गांगुली ने आगे कहा ‘एयरपोर्ट बंद है, लोग अपने घर में रुके हुए हैं, सभी दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता है और ऐसा लगता है कि मई से मध्य तक ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। मैं सोमवार (13 अप्रैल) तक बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से बात करके कुछ ठोस कह पाऊंगा। लेकिन व्यावहारिक रूप से देखूं तो जब पूरी दुनिया में जीवन ही रुक गया है तो खेलों का क्या भविष्य होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here