हर साल क्रिकेट के कई ऐसे टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते है। इन्हीं में एशेज का नाम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। दोनों देशों के बीच ये सीरीज काफी सालों से होती आ रही है। वहीं 2000 के दशक की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी।
उसी समय की एक वीडियो शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के महानतम बल्लेबाजों की सूची में शामिल रिकी पोंटिंग ने उनके एशेज करियर के सबसे बेहतरीन ओवर के बारे में बताया है। रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि अपने करियर में उन्हें कब किस गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है।
Best over I ever faced. Class reverse swing at 90odd mph! https://t.co/EUdN9P64Cr
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) April 10, 2020
दरअसल कुछ ही समय पहले इंगलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का एक वीडियो शेयर किय था। जिसमें वह पोंटिंग को गेंदबाजी कर रहे थे। इसी को शेयर करते हुए पोंटिंग ने माना कि ये उनके करियर का सबसे बेहतरीन ओवर था। पोंटिंग ने कमेंट करते हुए कहा एक बेहतरीन क्लासिक रिवर्स स्विंग जिसकी रफ्तार 90 मील प्रति घंटा से ज्यादा थी। बता दें कि पोंटिंग और फ्लिंटॉफ की ये वीडियो 2005 एशेज के ऐजबेस्टन टेस्ट के दौरान की है। पूरे ओवर में पोंटिंग काफी परेशान दिखे और अंत में फ्लिंटॉफ की गेंद पर आउट भी हो गए।
Image Source: Tweeted by @CNNnews18