मेरठ | उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी सख्त होती नजर आ रही है। प्रदेश की योगी सरकार लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के मूड में हैं। इस क्रम में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के मेरठ और गोरखपुर जैसे जिलों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस के मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
शुक्रवार की सुबह आगरा में पांच नए मामले सामने आए हैं। यूपी में संक्रमितों की संख्या 427 पहुंच गई है।लॉकडाउन को लेकर नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत पुलिस ने प्रदेश में कानून का उल्लंघन करने वाले 13,208 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही जमाखोरों व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
मेरठ जनपद में तेज़ी से कोरोना की टेस्टिंग का काम चल रहा है। मेरठ के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मेरठ और आस पास के जगहों के सभी सैंपलों की जांच यहीं पर होगी। उनका कहना है कि टीम को कुछ सैंपल लखनऊ, आगरा और सैफई की लैब में भेजने के लिए भी कहा गया है।
Image Source: Tweeted by @CMOfficeUP