अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO को फंडिंग रोकने की धमकी दी

0
359

वाशिंगटन | कोरोना वायरस का खतरा अमेरिका में लगातार गहराता जा रहा है। यहाँ पर मौत के आँकडा 12 हजार पार कर चुका है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएच (WHO) पर चीन केंद्रित होने का आरोप लगाकर फंडिंग रोकने की धमकी दे डाली है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, -“विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़ी मात्रा में धन प्राप्त होता है, उन्होंने मेरे द्वारा लगाये गये यात्रा प्रतिबंध की आलोचना की और असहमती जताई। वे बहुत सारी चीजों के बारे में गलत थे। वे बहुत चीन-केंद्रित लगते हैं। हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च होने वाली रकम पर रोक लगाने जा रहे हैं।” हालांकि, बाद में उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में अपनी ही बात का खंडन करते हुए कहा कि, – “नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा। मैंने कहा कि मैं इसे देखता हूं।”

आपको बता दें कि इससे पहले भी मार्च में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर कोरोना वायरस संकट को लेकर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने उस वक्त दावा किया था कि WHO के इस रवैये को लेकर कई लोग नाराज हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से करीब 2000 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से अमेरिका में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12021 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here