अगर रद्द हुआ आईपीएल का 13वां सीजन, बीसीसीआई और खिलाड़ियों को होगा करोड़ों का नुकसान

0
446

कोरोना की जंग के बीच क्रिकेट फैंस के मन में यही सवाल चल रहा है कि इस वैश्विक महमारी का असर क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल पर किस तरह से पड़ेगा। आईपीएल के 13वें सीजन को 29 मार्च से स्थगित कर पहले ही 15 अप्रैल तक शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन जिस तरह से इस वायरस का संक्रमण भारत में बढ़ रहा है, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई आईपीएल को लेकर आने वाले समय में कुछ बड़ा फैसला ले सकती है।

वहीं अगर इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन की शुरुआत अगर जल्दी नहीं हुई तो फिर इसका सीधा असर भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी पर पड़ता दिखाई देगा। खबरों की माने तो अगर आईपीएल के 13वें सीजन को कैंसल करना पड़ा तो इस स्थिती में बोर्ड को करीब 2 हजार करोड़ का नुकसान होने का अंदेशा है, और इस आर्थिक नुकसान को खिलाड़ियों के साथ बांटना बीसीसीआई की मजबूरी हो जाता है।

दरअसल बीसीसीआई की कुल कमाई का करीब 26 फीसदी हिस्सा खिलाड़ियों के खाते में जाता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को लगभग 13 प्रतिशत मिलता है जबकि बाकी रिवेन्यू को जूनियर और घरेलू स्तर के खिलाड़ियों में बांट दिया जाता है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा है, “अगर संस्थान को फाइनेंशियल रूप से नुकसान होता है तो निश्चित रूप से इसके कर्मचारियों की सैलरी पर भी प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में उनके पैसे कटने की पूरी-पूरी संभावना है।”

वहीं मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक “आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होने के कारण बीसीसीआई के लिए राजस्व हानि होगी। ऐसे में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों की आय बोर्ड की आय के मुकाबले अधिक हो जाएगी।” जिसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई बड़े क्रिकेटर्स को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here