कोरोना के सुरक्षा उपाय वापस लेने में जल्दबाजी ना करें- WHO

0
564

जेनेवा | विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न देशों और क्षेत्रों में उपायों को हटाने में जल्दबाजी न की जाये। अन्यथा इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में ढील पड़ सकती है। मंगलवार को डब्लूएचओ (WHO) के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियर ने आनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना से बचाव के बारे में जो सबसे जरूरी बात है वह यह कि सुरक्षा उपायों को जल्दबाजी में वापस न लिया जाये। पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि अगर हम सभी गतिविधियों की ओर सामान्य रूप में लौटते हैं तो यह किसी बीमार आदमी के झटके में बिस्तर छोड़ दौड़ने जैसा होगा। कमजोरी के कारण उसकी तबियत और बिगड़ जायेगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कि स्थिति में सुधार की कामना की है। आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आ चुका है। उनकी हालत खराब होते देख उन्हें इस वक़्त आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है।

कोरोना के घातक प्रभाव को देखते हुए इस वक्त दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका समेत विश्व के अधिकतर बड़े देश पूरी तरह से लॉकडाउन पड़े हैं। भारत में 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन किया गया है। लेकिन सम्भावना है कि इस लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here