कोरोना की जंग के बीच जूनियर गोल्फर अर्जुन ने बेच दीं अपनी 102 ट्रॉफियां, कमाई के पैसे PM-CARES फंड में किए दान

0
470

COVID-19 के खिलाफ जारी जंग में पूरा भारत कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हर कोई अपनी हैसियत से इस मुश्किल घड़ी में मदद का योगदान कर रहा है। खेल जगत की दुनिया के कई बड़े चेहरे इस लड़ाई में आगे आकर मदद कर रहें है। अब जिस खिलाड़ी ने अपने देश के प्रति दिलैरी दिखाई है उसका नाम भले ही सुर्खियों में ना रहा हो, लेकिन आज के बाद इस खिलाड़ी को लंबे अरसे तक कोई नहीं भूलेगा। जी हां, हम बात कर रहें हैं जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी की।

नोएडा के रहने वाले गोल्फर अर्जुन ने पिछले आठ साल में देश विदेश में जीतीं 102 ट्रॉफियों को 102 लोगों को देकर उनसे जो पैसे आए हैं, उसे पीएम केयर्स फंड में मदद के लिए दान देने का फैसला किया है। बेची गई ट्रॉफी से अर्जुन ने कुल 4 लाख 30 हजार रुपये कमाए है। इस बात की जानकारी खुद अर्जुन ने ट्वीट के जरिए दी।

अर्जुन ने ट्वीट करते हुए कहा ‘8 साल में जो देश,विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रोफ़ी देश संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी, उनसे आए हुए कुल 4,30,000 रूपये आज PM Care Fund में देश की मदद को दिए, ये सुनकर दादी रोई फिर बोली तू सच में अर्जुन है। आज देश के लोग बचने चाहिए ट्रोफ़ी तो फिर आ जाएँगी।‘

बता दें कि इससे पहले अर्जुन की दादी भी अपनी एक साल की पेंशन पीएम-केयर्स फंड में दान कर चुकीं है। वहीं अगर अर्जुन की बात करें तो 2016 में अंडर-12 और 2018 में अंडर-14 किड्स गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके अर्जुन 150 गोल्फ टूर्नामेंट खेल चुकें है। जिसमें 2019 में जीता गया कैलिफॉर्निया में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब भी शामिल है।

Image Source: Tweeted by @arjunbhatigolf

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here