T-20 World Cup: टूर्नामेंट पर नहीं पड़ेगा कोरोना का असर, तय समय पर ही ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा टी20 विश्व कप

0
549

कोरोना वायरस के चलते लगभग हर बड़े देशों में होने वाले खेल टूर्नामेंट्स स्थगित हो चुकें है। 4 साल में एक बार होने वाले ओलंपिक खेलों को 2021 तक टाल दिया गया है जबकि विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल पर भी संकट के बादल मंडरा रहें है। ऐसे में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। एक तरफ जहां आईपीएल तक को कोरोना के चलते स्थगित करने की मांग उठ रही है तो वहीं आयोजकों को इस बात की उम्मीद है कि इस साल होने वाला टी20 विश्व कप तय समय पर ही आयोजित किया जायेगा।

बता दें कि टी20 विश्व कप का आयोजन इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 विश्व कप आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ले ने कहा कि ‘हम खुद को उस सर्वश्रेष्ठ स्थिति में लाना चाहते हैं, जहां से हम तय कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर सकें। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम के अनुसार होगा। हम सभी पहलुओं से इस पर गौर कर रहे हैं। खेल आयोजन के कई टूर्नामेंट के सत्र काफी लंबे हो गए हैं। हमारा अब भी मानना है कि टी-20 विश्व कप आयोजित होने के लिए मजबूत स्थिति में हैं क्योंकि यह अब अगले 10-20 साल बाद ही यहां दोबारा आने वाला है।

Image Source: Jagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here