14 अप्रैल तक देश भर में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को सुबह 9 बजे देश को वीडियो मैसेज के साथ संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से खास अपील की। पीएम मोदी ने देश से अपील की, कि वह रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती आदि जलाएं। पीएम मोदी की इस अपील को चौतरफा समर्थन मिल रहा है। इसी बीच एक बार फिर पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए जनता से इस अपील को सफल बनाने का आह्वान किया।
आओ दीया जलाएं। pic.twitter.com/6sc5bplbVy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का वीडियो पोस्ट किया है। ट्वीट किए गए इस वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी अपनी मशहूर कविता ”आओ फिर से दीया जलाएं” पढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने इस ट्वीट पर भी ‘आओ दीया जलाएं’ का कैप्शन दिया है। इस ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 5 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा लोगों से एक बार फिर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के खिलाफ एकजुट करना चाहते है।
इससे पहले 22 मार्च को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में जनता कर्फ्यू लगाया गया था और देशवासियों से शाम पांच बजे घंटी, शंख, ताली, और थाली बजाने को कहा था। पीएम मोदी की इस अपील को हर राज्य से समर्थन मिला था। वहीं अब देखना होगा कि कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देने वाली पीएम मोदी की इस अपील को लोग कैसे समर्थन देते है।