पीटरसन ने कोहली से पूछा, कब लेंगे सन्यास? विराट ने दिया ये जवाब

0
462

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज माने जाते है। तीनों ही फॉर्मट में कोहली का बल्ला जमकर रन उगलता है। वनडे और टेस्ट में तो कोहली रैंकिंग में भी पहले पायदान पर है। पिछले कुछ सालों में अगर भारतीय टीम ने क्रिकेट की दुनिया पर राज़ किया है तो उसके पीछे कोहली का काफी अहम योगदान है। बल्लेबाजी के अलावा कोहली फिटनेस के मामले में भी कई युवा क्रिकेटर्स के रोल मॉडल है। कोहली दिग्गज बल्लेबाज होने के साथ एक बेहतरीन फील्डर भी है।

बात फिर चाहे क्षेत्ररक्षण की हो या पिच के बीच दौड़ लगाने की, कोहली का कोई जवाब नहीं है। फिटनेस और बल्लेबाज़ी को देखा जाये तो ये कहना काफी मुश्किल है कि कोहली कब सन्यास की घोषणा करें लेकिन हाल ही में विराट ने खुद बताया है कि वह कब क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। दरअसल हाल ही में इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर विराट का लाइव इंटरव्यू लिया। इस दौरान पीटरसन ने कोहली से कई तरह के सवाल जवाब भी किए।

पीटरसन के सवालों जा जवाब देते हुए कोहली ने बताया कि वो क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कब कहेंगे। एक किस्से पर बात करते हुए कोहली ने पीटरसन को बताया कि वह मैच में अपना सब कुछ झोंक देते है। मैदान पर उनका एनर्जी लेवल भी चरम पर होता है। इसके बाद कोहली ने कहा ‘जिस दिन मैं मैदान पर अपना 120 प्रतिशत नहीं दे पाऊंगा, उस दिन मैं क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दूंगा। मैंने अपने आप से वादा किया है कि जब मुझे लगेगा कि मैं इस तरह से नहीं खेल पा रहा हूं, उस दिन मैं रिटायरमेंट ले लूंगा।‘

Image Source: Tweeted by @imVkohli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here