रामानंद सागर की रामायण ने एक बार फिर तोड़ दिए टीआरपी के सारे रिकॉर्ड, प्रसार भारती के सीईओ ने साझा की जानकारी

0
652

इन दिनों पूरा देश घर पर बैठकर कोरोनावायरस से लड़ाई कर रहा है। ऐसे में देश की जनता की बोरियत दूर करने के लिए प्रसार भारती ने दूरदर्शन और डीडी भारती जैसे चैनल्स पर कुछ पुराने शोज़ चालू कर दिए है। इन शोज़ में रामायण, महाभारत, शक्तिमान, सर्कस, श्रीमान श्रीमति और ब्योमकेश बख्शी जैसे सीरियल शामिल है। लेकिन इन सब सीरियल्स में ज्यादा प्रसिद्धि रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण को ही मिल रही है।

33 साल बाद पुनः प्रसारित हो रहे इस टीवी सीरियल ने टीआरपी के मामले में सारे रिकोर्ड तोड़ दिए है। इस बात की जानकारी खुद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए शेयर की है। उन्होंने लिखा कि, “मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि रामायण सीरियल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करने वाला शो बन गया है।” यह बात उन्होंने टीवी सीरियल्स की रेटिंग करने वाली संस्था बार्क (BARC) के हवाले से कही है।

बार्क ने साल 2015 से ही टीवी सीरियल्स को रेटिंग देने का काम शुरू किया था। ऐसे में पिछले पाँच साल में पहली बार दूरदर्शन के किसी सीरियल ने टॉप टीआरपी की सूची में अपनी जगह बनाई है। इन दिनों लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर रोजाना सुबह 9 बजे और रात 9 बजे रामायण का लुत्फ उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here