कोरोना से बचने के लिए छिड़के जाने वाले रसायन से इसके फैलने का खतरा और बढ़ता है: WHO

0
535
प्रतीकात्मक चित्र

सिंगापुर । कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए जाने वाले रासायनिक छिड़काव से स्थिति और भी गम्भीर हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बाबत सभी देशों को चेताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबद्ध ग्लोबल आउटब्रेक एलर्ट एंड रेस्पांस नेटवर्क के प्रमुख और संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ डेल फिशर ने कहा कि, “कई देशों में सेनेटाइजर छिड़काव की हास्यास्पद तस्वीरें देखने को मिली हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिलेगी। इससे लोगों की दूसरी समस्याएं बढ़ जाएंगी।”

दुनिया के जिस भी देश में कोरोना का प्रकोप फैला है वहां एहतियात के तौर पर बड़े पैमाने पर छिड़काव हो रहा है। तुर्की, मेक्सिको से लेकर भारत के भी विभिन्न शहरों में कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे में WHO द्वारा दी गयी इस चेतावनी के बाद इन समस्त देशों को सावधान होने की जरूरत है। एशिया पैसेफिक सोसायटी ऑफ क्लीनिकल माइक्रोबायोलाजी एंड इंफेक्शन के पाल तांबियाह ने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए छिड़काव की अपेक्षा बार बार हाथ धोने और सार्वजनिक प्रयोग की सतह की सफाई रखने से ज्यादा बेहतर परिणाम आते हैं। शारीरिक दूरी भी एक बेहतर उपाय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here