जयपुर | राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते चारदीवारी इलाका पूरी तरह से सीज किया जाएगा। चारदीवारी में ये कदम उठाना जरूरी था, दरअसल इलाके के लोग लॉक डाऊन का पालन नहीं कर रहे थे। ACS होम राजीव स्वरूप ने प्रेसवार्ता कर इसका ऐलान किया है। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अतिआवश्यक काम के लिए लोग पास ले सकते हैं। चिकित्सा टीम परकोटा में सर्वे करेगी उसका सहयोग करें। परिवार के हर सदस्य की पूर्ण और सही जानकारी दें तथा टीम को उपलब्ध करवानी होगी । सिर्फ और सिर्फ चिकित्सकीय टीम ही सर्वे कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सिर्फ मीडियाकर्मियों और चिकित्साकर्मियों को ही छूट रहेगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि ड्रोन केमरे से और पुलिस-प्रशासन की तरफ से पूरी निगरानी की जा रही है। कर्फ्यू के नियम शर्तों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी होगी। वहीं उन्होंने बताया कि जरूरी काम के लिए पास लेने के लिए rajcop citizen मोबाइल एप का उपयोग करना होगा। इसके साथ ही चारदीवारी क्षेत्र से बाहर निकलने वाले लोग-वाहन सैनेटाइज होंगे। प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर राजधानी जयपुर के रामगंज की बात करें तो यहां अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। रामगंज के 60 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह बुजुर्ग SMS के इमरजेंसी मेडिकल ICU में भर्ती था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अब केस को कोरोना आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है।