थाईलैंड में कोरोना के डर से जेल तोड़कर भागे कैदी

0
344

थाईलैंड । थाईलैंड की जेल में कोरोना वायरस फैलने की अफवाह के बाद जेल के भीतर ही दंगे शुरू हो गए। जेल में दंगों के दौरान दर्जनों कैदियों ने फर्नीचर और खिड़कियों को तोड़ दिया और आग भी लगा दी। इस दौरान कुछ कैदी तो जेल तोड़कर भाग भी गए। थाईलैंड के न्याय मंत्रालय ने बताया कि यहाँ के बुरिराम जेल में कुल 2,000 कैदी रखे गए थे, जिसमें से कुछ कैदी भाग गए हैं। इनमें से सात कैदियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, स्थानीय मीडिया ने देश के उत्तर-पूर्व की एक फुटेज साझा की है, जिसमें आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आ रहा है। जिसे देखकर जेल के भीतर आग लगने की बात कही जा रही है।

जेल के महानिदेशक नरत सवेतना ने बताया की, “दरअसल, कैदियों का एक समूह भागने की कोशिश कर रहा था और अराजकता पैदा कर रहा था। इसी समूह ने जेल के अंदर फर्नीचर को भी जला दिया।” वहीं यहाँ के मेजर जनरल अकरादेज पिमंसरी का कहना है कि, “कैदियों से बात करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। जेल में कोविड-19 के प्रकोप के बारे में कुछ अफवाहें फैलने के बाद कैदी काफी डर गए थे। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है। सभी कैदी सुरक्षित हैं और जेल में कोरोना वायरस से कोई भी संक्रमित नहीं है।” आपको बता दें कि थाईलैंड में अब तक सात मौतों सहित कोरोनो वायरस के कुल 1,388 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here