कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश को संबोधित किया। 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित करने के बाद ये पहला मौका था जब पीएम मोदी ने मन की बात के जरिये देश की जनता को संबोधित किया हो। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस पर लोगों के साथ अपने विचार रखे। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन का भी जिक्र किया। उन्होंने इस बीमारी के चलते लागू किये गए लॉकडाउन को लेकर देश की जनता से माफी मांगी।
Talking about aspects relating to COVID-19 during #MannKiBaat https://t.co/JJpOShFBpB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2020
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, ‘सबसे पहले मैं देशवासियों से क्षमा मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि आप मुझे जरूर क्षमा करेंगे। कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं, जिसकी वजह से आपको परेशानी हुई है। गरीब भाई-बहनों से क्षमा मांगता हूं। आपकी परेशानी समझता हूं लेकिन 130 करोड़ देशवासियों को बचाने के लिए इसके सिवा और कोई रास्ता नहीं था, इसलिए ये कठोर कदम उठाना आवश्यक था। दुनिया की हालत देखने के बाद लगा था कि यही एक रास्ता बचा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा ‘सभी लोगों को, मानव जाति को एकजुट होकर इस वायरस को खत्म करने का संकल्प लेना ही होगा। ये लॉकडाउन आपके खुद के बचने के लिए है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उन लोगों से भी बात की जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान ठीक हुए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों से भी बात करके उनका हौसला बढ़ाया।
Image Source: Tweeted by @BJP4India