देश में कोरोनावायरस के संकट से निपटने के लिए शनिवार को पीए मोदी ने लोगों से ‘पीए केयर्स फंड’ में दान करने की अपील की है। इस मुहीम में देश के लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए की सहायता करने का एलान कर दिया है। व्यक्तिगत तौर पर इतनी बड़ी रकम देने के बाद पूरे देश में अक्षय की तारीफ हो रही है। अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपए डोनेट करने की बात सुनकर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी हैरान हो गयीं।
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.’ https://t.co/R9hEin8KF1
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 28, 2020
ट्विंकल ने ट्वीट कर लिखा कि, “ये आदमी (अक्षय कुमार) हर बार मुझे गर्व महसूस कराता है। जब मैंने पूछा कि क्या इतनी बड़ी रकम देने के बारे में वह सुनिश्चित है। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने स्टार्ट किया था तब मेरे पास कुछ नहीं था। आज मैं उन लोगों की मदद से कैसे पीछे हट सकता हूँ, जिनके पास कुछ नहीं है’।”
The PM-CARES Fund accepts micro-donations too. It will strengthen disaster management capacities and encourage research on protecting citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
Let us leave no stone unturned to make India healthier and more prosperous for our future generations. pic.twitter.com/BVm7q19R52
अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी हीरो हैं। बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां और अक्षय के फैंस उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं। इससे पहले भी देश में जब भी कोई आपदा आई है तो अक्षय हर बार आम लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
Image source: Instagram @akshaykumar